भगवान की मुश्किल
लडका भगवान से – मेरे घर से अमेरिका तक रोड बना दो.
भगवान - मुश्किल है, कुछ और मांगो.
लडका – तो ऐसी गर्लफ्रेंड दिला दो जो मेरे सिवा और किसी लड़के को ना चाहे.
भगवान - रोड कब से बनाना शुरू करूँ?
****************************
funnyस्कूल से देर आने का बहाना
टीचर- स्टूडेन्ट से पूछती हैं कि तुम स्कूल में लेट क्यों पहुंचे.
स्टूडेन्ट- सड़क पर एक आदमी का नोट गुम हो गया था.
टीचर- तो तुम क्या, नोट ढूढ़ने में उसकी मदद कर रहे थे.
तब स्टूडेन्ट बोला – नहीं, मैं तो उस आदमी के चले जाने का वेट कर रहा था, क्योंकि नोट मेरे पैर के नीचे था.
****************************
428269nsunn8z41hलडकी पटाने का मस्त तरीका
श्याम तुझे लड़की पटाने का एक मस्त आइडिया बताऊं.
राजेशः हां, बता.
श्यामः रास्ते से गुजरती लड़की को पीछे से जाकर पकड़ो. अगर लड़की हंस गई, तो समझ लो वो फंस गई.
राजेशः और अगर वो चिल्लाई तो.
श्यामः अरे यार फिर कह देना …दीदी डर गई , दीदी डर गई.
****************************
baby-cryरोने का तरीका
जय: यार मेरी बीवी मर गई, मगर बहुत चाहने के बावजूद भी मेरी आंखों से आंसू नहीं निकले, लोग इसे बहुत बुरा मान रहे हैं, क्या करूं ?….
विजय : कुछ नहीं, बस मन में सोचो कि वो वापस आ गई है.
******************************
तोता मैना
प्रेमिका (प्रेमी से)- सामने खिड़की में जो तोता-मैना बैठे हैं, दोनों रोज यहां आते हैं, साथ-साथ बैठते हैं, चहचहाते हैं, प्यार से एक-दूसरे को गुदगुदाते हैं और एक हम हैं कि हमेशा लड़ते ही रहते हैं.
प्रेमी- तुमने उनकी एक चीज नोट नहीं की. यहां पर रोजाना बैठने वाले जोड़े में तोता तो वही होता है, पर मैना हमेशा नई होती है.
******************************
burp belch funnyप्यार भरी चोरी
मरीज(नर्स से): “आई लव यू, तुमने मेरा दिल चुरा लिया है.”
नर्स(शर्माते हुए): “चल झूठे, हमने तो दिल को हाथ भी नहीं लगाया, हमने तो सिर्फ किडनी चुराई है. ”
******************************
नर और मादा
एक महिला रसोई में पहुंची तो देखा कि उसका पति जाली हाथ में लिए हुए घुमा रहा था.
“ये तुम क्या कर रहे हो ?” – पत्नी ने उससे पूछा .
“मक्खियां मार रहा हूं.” – पति ने जवाब दिया.
“अच्छा ! एकाध मार पाए?” – पत्नी ने पूछा.
“तीन ! दो मादा और तीन नर .” – पति ने कहा.
हैरान होते हुये पत्नी ने पूछा – ”ये कैसे मालूम पड़ा ?”
“तीन शराब की बोतल पर थीं और दो फोन पर” – पति ने जबाब दिया
******************************
Leprechaun-Horn-1हॉर्न प्लीज
एक चलती हुई बस को एक महिला ने हाथ देकर रुकवाया.
कंडक्टर बोला: कहां जाना है?
महिला: जाना तो कहीं नहीं है, बच्चा रो रहा है, जरा एक बार हॉर्न बजा दो.
******************************
भलाई का जमाना नहीं है
संता सिंह – यार मुझे पुलिस वालों ने समाज सेवा करने पर मारा.
बंता सिंह – वो क्यों?
संता सिंह – कुछ नहीं, बस मैंने कब्रिस्तान के गेट पर वेलकम का बोर्ड लगा दिया था.
Suresh Jain
लडकी पटाने का मस्त तरीका
Posted by Suresh Jain on 7:12 PM
0 Your Opinion:
Post a Comment