wooden




Wooden Handicraft Store

 
EARRINGS      
ITEM SPECIFICATION
                          
Color                               Wooden Color
Metal                     Wooden and Handmade work
Design Code                    EAR-4001

                    

           
RETAIL COST OF THIS PRODUCT : 

We are located in Jaipur and we are supplying Indian Product which
required Hand art.


ABOUT US

India is famous for Hand made art. We are collecting Handicraft Item to Small manufacturer to across country and suppling in world.


  Why
A). Honesty. 
B). Super fast shipping and hassle free delivery of every order irrespective of the location. 
C).Exclusive range of products offered at most competitive, reasonable and affordable price. 
D).Distinctive patterns & designs showcasing exquisiteness. 
E).Stringent quality control measures at every stage.
F).Intense and sincere efforts of designers and craftsman to deliver the best

PAYMENT
We accept payment by Pay Pal, and also accept credit cards and bank transfers. Pay Pal is safest and quickest mode of payment which not only enables us to expedite your shipment speedily but also protects every one’s interest. Overseas buyers are advised to pay through Pay Pal only for instant deliveries. 
 

                                                                        
About Shipping and Handling Charges
International shipping charges are US $ 5.00 , Each additional item is U$2.50. 

No Cash on Delivery Available 
Delivery Charges in INDIA for each additional item is half of the delivery charges for first item We offer huge combined shipping discount on multiple purchases (Volume We ensure safe & Tamperproof Packaging of item in unbreakable boxes so that it can reach safely to the buyer

                                                    SHIPPING TIME:

International Shipping Time: 7-21 days (varies with countries)

Domestic Shipping Time: 1-7 days (varies with region/state proximity to delhi/ncr)


RETURN

100%Customer satisfaction is our principal and prime goal. If you are not satisfied with your purchase then simply return it within 14days of receipt, and we will refund the purchase amount less all shipping charges and paypal/paisapay commission. We retain the right to refuse any refund if we feel the return policy is being abused. Before returning goods, please contact for right documents to be required for submitted with return cargo, in want of adequate and right documents, if any penalty is imposed by Indian customs that would be deducted from the refund amount. Any return from outside India must be clearly marked "Returned Goods". Country of Origin India, failure to do so will incur Custom Charges and extra carrier handling Fees, chargeable to sender.

Your Feedback is very important to us
Sometimes few buyers give lesser Feedback for Shipping Time.  Please note normally we ship all items next working day of receive of order by Speed Post / Registered Post and post the same on Ebay

QUESTIONS & QUERIES 
We are dedicated to making your purchase a pleasant and happy experience and appreciate and look for repeat customers. Questions are welcomed to ensure your complete satisfaction. Please don’t hesitate to contact me for any information & query; your each and every query will be responded very same business day.
Cell:-91-98290-54803
Email:-goyaljewel at gmail dot com
    

Rising energy prices


                                       Energy Rating Service
THE average Victorian household will pay an extra $300 for their energy bills this financial year, a new report has found.
A report by St Vincent de Paul Society also showed that average household energy bills – including electricity and gas – had risen by as much as $1100 in some regions, over the past four years.
During this time, the report found electricity prices increased by between 60 per cent and 80 per cent, and gas by between 45 per cent and 52 per cent, depending on the region and the energy retailer.
Average household electricity bills jumped an average 12.5 per cent on July 1, compared with January this year, and by 11 per cent for gas.
St Vincent de Paul Society’s policy and research manager, Gavin Dufty, says about 8 per cent of those increases could be attributed to the carbon tax.
He said investment in ”poles and wires”, green schemes and increased retailer costs had contributed to the overall price increases since 2008.
”During this time wholesale prices have actually fallen, so that means other factors are driving these increases, including investment in transmission and distribution, which is our poles and wires, government interventions such as smart meters, feed-in-tariffs and renewable energy targets, and increased retailer costs due to greater administration and regulatory compliance.”
The report found dual-fuel households – which use both gas and electricity – in the western region, including Hoppers Crossing, Werribee and the Geelong area, and northern Victorian towns such as Echuca, Shepparton and Heathcote will experience the largest price rises this year – up $315.
Households in the inner eastern suburbs, inner south-eastern and inner bayside suburbs, from Kew to Armadale and Toorak, St Kilda and Albert Park, are expected to experience the smallest rises – of $195. The report is based on standing offers, which are the retailers’ default prices without any discounts.
But those on discounted contracts – known as market offers – are expected to experience similar price rises, in percentage terms.
Mr Dufty said consumers could offset some of the price rises by shopping around.
”The report shows the difference between the single best market offer and the single worst standing offer can be up to $270 a year for average consumption households, and even more for high-consumption households,” he said.

House Energy Rating Scheme

About Torple.com

We conduct energy assessments for new, existing and renovated houses throughout Australia and consider ourselves experts in energy efficiency and home energy ratings, we also complete deemed to satisfy reports for commercial buildings throughout Australia.

Most states in Australia now require 6 stars (with the exception of Tasmania) and require that when your projects heads to a building surveyor for your building permit it has to have an energy efficiency certificate with it.
We offer 3 different types of service all of which come with our garantee to work with you for a set fee to get your project to comply.
1. Standard rating: This is a simple in/out job, normally completed when the job is heading to the building surveyor.  We will rate your job and send it back with the projected star figure and it will be accompanied with our recomendations list (ways to increase your efficiency) free.  See our pricing page for all the information on this rating and what is required.
2. Consultation: This type of ratings starts quite early in the design stage, we cover off on the initial design and work through with yourself and the building designer/architect to get the best result for your investment.
3. Existing Residence: This requires a little more information so we put it in it’s own service type. If you have a floor plan for your home already it will help this rating a lot, but if not a site measure may be required by one of our consultants, we can rate your existing home with software modelling and work on area’s of improvement, these energy improvements are always worked out one what will produce a better return on investment.
We have streamlined the process of our energy ratings to make sure that we do not hold up your process, so much so that we work very hard on 24 hour turn around times.
Our basic process follows this simple path:
- Check our pricing page for details and requirements here
- Choose your service
- Contact us on our phone 0400986352 or email sales@torple.com
- Send your drawings via email or post
- You will get a response from us within 2 hours
- You will receive your completed report within 24 hours

Please note: If you have a job that has been completed by another energy rater and you are not happy with the star rating they have provided for you, we offer a price match guarantee on the job already completed to do another rating for you to show the potential gain that could be obtained. Contact sales@torple.com for more details


Sales- How Will It Improve Your Business?

Over the past decade, three major trends have profoundly transformed the way sales organizations engage with prospects throughout the buying cycle.
  • CRM has emerged as a powerful business tool, enabling the tracking of massive amounts of transactional data on prospect and customer activity for sales and account management. For

अकबर बीरबल के चुटकुले

बादशाह की लाजवाब किताब

अकबर बादशाह ने एक पुस्तक लिखकर छपवाई थी. बादशाह उसे बहुत ही सुन्दर पुस्तक समझते थे. एक दिन बीरबल ने कहा - हुजूर ! आपने बड़ी कमाल की पुस्तक लिखी है . आज मैंने घीसा हलवाई के पास देखी थी. बादशाह ने पूछा - उसने पूरी पढ़ी थी ? क्या कहता था वह ? बीरबल ने कहा - हुजूर ! पढता न था ,वह तो उसमे चमचम बाँधकर  बेचता है. इस पर बादशाह को बड़ी खिसियाहट हुई और उन्होंने सब पुस्तक इकट्ठी करवा कर अग्निदेव को भेंट कर दी.  

रमजान का महीना

एक दिन बादशाह ने बीरबल से पूछा कि रमजान मास खुशी का होता है या बेखुशी का ? बीरबल ने कहा - हुजुर ! खुशी खुशी होती है । अकबर ने नाराज होकर पूछा - क्यों ? बीरबल ने कहा - हुजुर ! यदि खुशी खुशी न होता तो क्या उसके सिर में दर्द है जो हर साल बार -बार आता है । यह सुनकर बादशाह चुप हो गए ।  

काली ही न्यामत है

एक बार बादशाह और बीरबल सड़क पर आ रहे थे। उन्होंने क्या देखा कि एक कुत्ता बासी और जली हुई रोटी खा रहा है। बादशाह की माँ का नाम न्यामत और बीरबल की माँ का नाम काली था। बादशाह ने हँसी में कहा - बीरबल ! देखो कुत्ता काली को खा रहा है ।
बीरबल ने तुरंत ही जबाब दिया - हुजूर ! उसके लिए वही न्यामत है । यह सुनते ही बादशाह पानी पानी हो गए और कुछ भी न कहा ।  

खिजाब लगाने वालों के दिमाग नहीं होता

एक बार बादशाह खिजाब लगा रहे थे . वे मज़ाक में बीरबल को नीचा दिखाने के लिए बोले - बीरबल ! जो लोग खिजाब नहीं लगाते उनका दिमाग बड़ा रद्दी होता है. इस बात को सुनकर बीरबल ने उत्तर दिया - जहाँपनाह ! खिजाब न लगाने वालों का दिमाग तो ख़राब होता है , पर खिजाब लगाने वालों के दिमाग ही नहीं होता . उस दिन से बादशाह अकबर ने खिजाब लगाना छोड़ दिया .

आठ आठ बर्ष के राजकुमार

जब बादशाह अकबर की शहजादी १२ बर्ष की हो गयी ,तब उन्हें उसके विवाह की चिंता हुई । यह काम बीरबल सबसे अच्छा बना सकते थे। अतः बादशाह ने बीरबल को बुलाया और कहा - बीरबल ! कहीं कोई अच्छा सा १६ बर्ष का राजकुमार तलाश करो । बीरबल बादशाह का मतलब समझ गए और बोले - हुजूर ! अगर आठ आठ बर्ष के दो राजकुमार मिल जावें तो ? यह सुनकर बादशाह बड़े लज्जित हुए। 

बीरबल का चौका

एक दिन अकबर बीरबल दोनों गाँव की सैर को निकले . दोनों अलग अलग बैगाडियों में सवार थे . रास्ते में भूख लगी तो बीरबल समोसा निकालकर खाने लगे . बादशाह ने देख लिया और कहा - बीरबल ! तुम कैसे ब्राह्मण हो जो बिना चौका दिए ही खा रहे हो . इस पर बीरबल ने कहा - हुजूर ! चौका भी तो इसके गोबर का लगता है जो इसमें जुता है . बादशाह निरुत्तर हो गए .  

काली ही न्यामत है

एक बार बादशाह और बीरबल सड़क पर आ रहे थे। उन्होंने क्या देखा कि एक कुत्ता बासी और जली हुई रोटी खा रहा है। बादशाह की माँ का नाम न्यामत और बीरबल की माँ का नाम काली था। बादशाह ने हँसी में कहा - बीरबल ! देखो कुत्ता काली को खा रहा है ।
बीरबल ने तुरंत ही जबाब दिया - हुजूर ! उसके लिए वही न्यामत है । यह सुनते ही बादशाह पानी पानी हो गए और कुछ भी न कहा ।

 




Suresh Jain

मत टालो

हम सदैव इस बात का स्मरण रखें कि प्रत्येक क्षण हमारा जीवन क्षीणता को प्राप्त हो रहा है। हम इस क्षण के प्रभाव को रोक नहीं सकते, किन्तु अगर विवेक का आश्रय ले लें तो प्रत्येक क्षण हमारे जीवन का वरदान बन सकता है। इसके लिए आवश्यक है कि हम शीघ्रातिशीघ्र इस पाठ को याद कर लें कि आज का काम कल पर नहीं टालना है। अगर हमें यह पाठ याद हो गया तो फिर हमें कभी भी पछताना नहीं पड़ेगा। इस कथन को डोंगरे महाराज द्वारा प्रस्तुत इस प्रसिद्ध उदाहरण से समझने का प्रयास करें-
एक दिन धर्मराज युधिष्ठिर के पास कोई याचक आया। धर्मराज उस समय किसी आवश्यक काम में संलग्न थे। अत: उन्होंने याचक को दूसरे दिन आने को कहा। भीमसेन ने जब यह सुना तो तत्काल विजय-दुन्दुभि बजाने लगा। सबको आश्चर्य हुआ, क्योंकि विजय-दुन्दुभि तो युद्ध में विजय प्राप्त करने के पश्चात् बजाई जाती है और यहां तो ऎसा प्रसंग कोई नहीं था। फिर भीमसेन ने ऎसा क्यों किया? भीम ने कहा- आज बड़े भैया ने काल पर विजय प्राप्त कर ली है। उन्हें पूरा विश्वास है कि कल तक काल उनको स्पर्श नहीं कर सकता। कल तक वे निश्चित रूप से जीवित रहने वाले हैं। इसलिए उन्होंने याचक को कल आने को कहा है। चूंकि उन्होंने काल को जीत लिया, अत: मैं विजय-दुन्दुभि बजा रहा हूं। धर्मराज भीमसेन के कटाक्ष को समझ गए। उन्हें अपनी भूल समझ में आ गई। सचमुच कल किसने देखा है! याचक को बुलवाकर दान दिया गया। शुभस्य शीघ्रम्! सत्कर्म को कभी कल पर मत छोड़ो। उसे तत्काल करो।

Form

लड़के भी पहेली से कम नहीं


इश्क मुहब्बत तो सब करते हैं!
गम – ऐ – जुदाई से सब डरते हैं
हम तो न इश्क करते हैं न मुहब्बत!
हम तो बस आपकी एक मुस्कुराहट पाने के लिए तरसते हैं!

कई बार हम सोचते हैं कि लड़कियों को पटाना ही मुश्किल होता है, सभी मुश्किलें लड़कियों को सेट करने में ही होती है लेकिन यार कभी यह भी तो सोचो कि लड़कियां भी उसी तरह लड़को को पटाने या किसी के प्रेम में पागल होती होंगी.

आज के इस अंश में मैं लड़कियों के लिए ही कुछ प्रेम टिप्स दे रहा हूं, लेकिन यह टिप्स इंटरनेट से ली है लेकिन अंदाज मेरा अपना है और साथ में एक लड़का होने के साथ मेरे अनुभव भी हैं.

love_storyसपनों का राजकुमार

हर लड़की का सपना होता है कि उसका प्रेमी या साथी ऐसा हो जिसे उसने सपनों के राजकुमार जैसा देखा हो. अपने लवर में वो उस राज कुमार की छवि ढूंढने की कोशिश करती है लेकिन उसके व्यक्तित्व के कई अनछुए और अनजाने पहलू ऐसे भी होते हैं जो उसके सपनों से ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं जिन्हें वह नहीं जान पाती.

यार लड़कों का बिहेवियर यानी व्यवहार और उनके सोचने का तरीका बिलकुल अलग होता है. इसलिए आपको अपने दोस्त से इस बात की उम्मीद नहीं करनी चाहिए कि वह बिल्कुल बदलकर आपकी तरह हो जाएगा. आपको उसे बदलने की कोशिश भी नहीं करनी चाहिए.

लड़कों के लिए भी प्यार एक बहुत ही नाजुक अहसास होता है. ऐसा नहीं होता कि हर लड़का प्लेयबॉय हो या फ्लर्ट करने में ज्यादा इंट्रेस्टेड  हो. कुछ लड़कों का दिल लड़कियों की तरह ही नाजुक होता है, उन्हें भी प्यार में उसी सम्मान और विश्वास की चाह होती है जैसा लड़कियां चाहती हैं.

beautiful-scene-समय की पाबंदी

प्यार में समय व्यतीत करना लड़कों के किस्मत में ही लिखा होता है. अक्सर लड़कियों का आरोप होता है कि वक्त के साथ लड़कों का प्यार कम होने लगता है. यार जरा आप (लड़कियां) भी तो सोचो कि क्या लड़के हमेशा खाली रहते है. वक्त बीतने पर जब सामंजस्य बढ़ जाता हैं तब ये उम्मीद कम कर देना चाहिए कि एक प्रेम पत्र के साथ वो रोज सुबह फूलों का गुलदस्ता आपके दरवाजे पर रख कर जाएगा, या फिर पहले की तरह सुबह शाम-फोन पर घंटों बातें किया करेगा. वह दो-तीन दिनों तक आपको फोन ना कर पाए, तो आपको अपनी नाराजगी दिखाते समय यह नहीं भूलना चाहिए कि जिस तरह उसके किसी व्यवहार से आपको दुख पहुंचता है, उसी तरह आपकी भी कुछ बातें उसकी भावनाओं को ठेस पहुंचा सकती हैं.

तारीफ जरुरी है सनम

इसी तरह लड़कियों को यह चीज भी बहुत हर्ट करती है कि लड़के समय बीतने के बाद उनकी तारीफ करनी भी बंद कर देते हैं लेकिन वही लड़कियां न जाने यह क्यों भूल जाती हैं कि वह भी तो लड़कों को नजरअदांज करती हैं. तारीफ सुनना हर व्यक्ति को अच्छा लगता है, लेकिन नारी जैसी निर्मलता पुरुषों में कम होती है. हो सकता है वो आपकी उम्मीद पर पूरी तरह नहीं उतर पाएं, या अपनी भावनाओं को शब्दों में ना ढाल पाएं. आपके किसी तोहफे पर धन्यवाद जैसे औपचारिक शब्दो की उम्मीद रखने की बजाय उसकी आंखों में उतर आयी प्रसन्नता को देखने की कोशिश करें.

लव और सेक्स की पहेली

प्रेम को तो ऋषि मुनियों ने भी पवित्र माना हैं, दैहिक आकर्षण तो एक प्राकृतिक लक्षण हैं जिससे कोई भी परे नहीं रह पाया है. हमारे समाज में कुछ नियमों को संस्कार का रूप दिया है जिसे कई बार युवा वर्ग अपनाने से मना कर देते हैं इसका मतलब ये नहीं कि वो सिर्फ आपसे शारीरिक आकर्षण से जुडा है. यदि आप इन नियमों का पालन करना चाहती हैं तो आप पर निर्भर करता है कि नाराज़ होने या उसका तिरस्कार करने की बजाय प्रेम से समझा पाती हैं या नहीं , दैहिक संबंध से परे एक और चीज़ बहुत महत्वपूर्ण होती है वो है स्पर्श जो उसे प्रियतमा के दैहिक आकर्षण से परे अपनत्व का एहसास दिलाएगा.

लड़के अक्सर अपनी प्रेमिका में एक ऐसे साथी को चाहते हैं जो उसकी छोटी-छोटी जरुरतों को पूरा कर सके और हर घड़ी उसके साथ रहे . आप अपने हर रूप को उसके सामने कितना साकार कर पाती हैं ये आप पर निर्भर करता है. उसकी छोटी-छोटी ज़रूरतो को पूरा कर, निराशा के समय में हिम्मत दिलाकर, खुशी के पलों की सहभागी बन आप नारी के हर रूप को साकार कर सकती हैं

प्यार जताने के अनोखे तरीके

कभी कभी कुछ लोग ऐसे अजीब-अजीब से नुस्खे बताते हैं जिसे सुन हंसी रोके नहीं रुकती. अभी कुछ दिन पहले ही मेरा दोस्त मुझे लड़की पटाने के कुछ तरीके बता रहा था. उसके टिप्स सुनकर मेरी तो हंसी रोके नहीं रुक रही थी. प्यार और लड़की पटाने के ऐसे तरीके अगर कोई इस्तेमाल करे तो हो सकता है उसे सफलता मिले लेकिन असावधानी मार भी खिला सकती है. मैंने सोचा थोड़ा आप भी हंसें इसलिए आप भी मजा लीजिए.

लड़की पटाने के मस्त तरीके ( :) काश कि इतना ध्यान आप काम की चीजों को पढ़ने में लगाते :) ):

नोकरी करने के कुछ नुस्खे

नोकरी करने के कुछ नुस्खे :

१) बने रहो पगले , काम करेंगे अगले !!!!

२)काम से रहो गुल , तनख्वाह पाओ फुल !!!!

३)मत लो टेंशन वरना परिवार पायेगा पेंशन !!!!

४)काम से डरो नहीं और काम को करो नहीं !!!!

५) काम करो या ना करो , काम की फिक्र जरुर करो;
और फिक्र करो या ना करो पर उसका जिक्र जरुर करो !!!!

.......जनहित में जारी ................
.........और किसी परेशानी के लिए भी सम्पर्क कर सकते हैं .......

होनहार सेल्समेन

एक लड़के को सेल्समेन के इंटरव्यू में इसलिए बाहर कर दिया गया क्योंकि उसे अंग्रेजी नहीं आती थी। लड़के को अपने आप पर पूरा भरोसा था । उसने मैनेजर से कहा कि आपको अंग्रेजी से क्या मतलब ? यदि मैं अंग्रेजी वालों से ज्यादा बिक्री न करके दिखा दूं तो मुझे तनख्वाह मत दीजिएगा।
मैनेजर को उस लड़के बात जम गई। उसे नौकरी पर रख लिया गया।
फिर क्या था, अगले दिन से ही दुकान की बिक्री पहले से ज्यादा बढ़ गई। एक ही सप्ताह के अंदर लड़के ने तीन गुना ज्यादा माल बेचकर दिखाया।
स्टोर के मालिक को जब पता चला कि एक नए सेल्समेन की वजह से बिक्री इतनी ज्यादा बढ़ गई है तो वह खुद को रोक न सका । फौरन उस लड़के से मिलने के लिए स्टोर पर पहुंचा। लड़का उस वक्त एक ग्राहक को मछली पकड़ने का कांटा बेच रहा था। मालिक थोड़ी दूर पर खड़ा होकर देखने लगा।
लड़के ने कांटा बेच दिया। ग्राहक ने कीमत पूछी। लड़के ने कहा - 800 रु. । यह कहकर लड़के ने ग्राहक के जूतों की ओर देखा और बोला - सर, इतने मंहगे जूते पहनकर मछली पकड़ने जाएंगे क्या ? खराब हो जाएंगे। एक काम कीजिए, एक जोड़ी सस्ते जूते और ले लीजिए।
ग्राहक ने जूते भी खरीद लिए। अब लड़का बोला - तालाब किनारे धूप में बैठना पड़ेगा। एक टोपी भी ले लीजिए। ग्राहक ने टोपी भी खरीद ली। अब लड़का बोला - मछली पकड़ने में पता नहीं कितना समय लगेगा। कुछ खाने पीने का सामान भी साथ ले जाएंगे तो बेहतर होगा। ग्राहक ने बिस्किट, नमकीन, पानी की बोतलें भी खरीद लीं।
अब लड़का बोला - मछली पकड़ लेंगे तो घर कैसे लाएंगे। एक बॉस्केट भी खरीद लीजिए। ग्राहक ने वह भी खरीद ली। कुल 2500 रु. का सामान लेकर ग्राहक चलता बना।
मालिक यह नजारा देखकर बहुत खुश हुआ । उसने लड़के को बुलाया और कहा - तुम तो कमाल के आदमी हो यार ! जो आदमी केवल मछली पकड़ने का कांटा खरीदने आया था उसे इतना सारा सामान बेच दिया ?
लड़का बोला - कांटा खरीदने ? अरे वह आदमी तो केयर फ्री सेनिटरी पैक खरीदने आया था । मैंने उससे कहा अब चार दिन तू घर में बैठा बैठा क्या करेगा । जा के मछली पकड़ ......
Suresh Jain

101 Ways to Monetize Your Blog Without Irritating Your Readers

Blogging is big business these days, with some bloggers reporting six-figure or even million-dollar incomes. There are a number of ways that these bloggers earn such large paychecks, and the best know how to do it in a way that won't scare off readers. Check out 101 ways that you

HOW TO BECOME A LIFELONG LEARNER

Many people can't wait to get out of school, and as soon as they've received their degree, decide to never look back. On the other hand, there are also people who enjoy learning for the pure joy of doing it-and they enrich their lives along the way. Read on to find out how you can

HOW TO GET A PROMOTION AT WORK

Asking for a promotion at work can be so stressful for some employees, it leaves them panic stricken and stuck in a career rut. Most professionals desire to take on more responsibilities, climb the corporate ladder and advance their careers forward, but few rarely take the opportunity

CONFLICT MANAGEMENT SKILLS IN THE WORKPLACE

It's not uncommon for personalities to clash in the workplace. The key is to have a solid strategy on hand to help you resolve such conflicts — or conflict management skills as we call them. A good definition for conflict is hostile or aggressive behavior in the workplace, including passive-