एक शराबी

एक शराबी आधे घण्टे से शराब का प्याला सामने रख कर उसे घूरे जा रहा था । उसी बार में मस्तमौला बंता भी बैठा हुआ था। उसे मजाक सूझा। वह उठा और उसने शराबी के सामने रखा हुआ जाम एक ही सांस में खाली कर दिया। यह देखकर शराबी रोने लगा।
बंता - रो मत यार ! तू काफी देर से चुपचाप बैठा हुआ था इसलिए मैंने तो मजाक किया था । चल मैं तेरे लिए दूसरा गिलास मंगा देता हूं .....
शराबी - मैं शराब के लिए नहीं रो रहा हूं। मैं तो अपनी किस्मत को रो रहा हूं। आज का दिन मेरी जिंदगी का सबसे बुरा दिन है। आज मैं देर से ऑफिस पहुंचा तो बॉस ने नौकरी से निकाल दिया। बाहर आया तो देखा मेरी गाड़ी चोरी हो चुकी थी। किसी तरह घर पहुंचा तो पता चला कि मेरी बीबी मेरा सारा पैसा और सामान लेकर अपने प्रेमी के साथ चंपत हो चुकी थी। आखिर में मैं इस बार में आया और आत्महत्या करने की सोच ही रहा था कि तुम आ गए और मेरा जहर मिला शराब का गिलास पी गए .... सचमुच मेरा तो दिन बहुत ही खराब है ....

2- एक हवाईजहाज में चार लोग सवार थे - पायलट, एक किशोर, एक बुजुर्ग और एक दार्शनिक। उड़ान के दौरान अचानक विमान के इंजन में खराबी आ गई । पायलट ने घोषणा की कि अब इस विमान का बचना संभव नहीं है और विमान में सिर्फ तीन ही पैराशूट हैं। किसी एक को तो अवश्य ही मरना होगा। इतना कहकर पायलट फुर्ती से अपने केबिन से निकला और बोला - चूंकि मुझे इस खराबी से संबंधित जानकारी हेडक्वार्टर को देनी होगी अत: मेरा बचना जरूरी है। इतना कहकर उसने एक पैराशूट उठाया और कूद गया। अब दो पैराशूट बचे। दार्शनिक महोदय अपने स्थान से उठे और बोले - मैंने ऑक्सफोर्ड और केम्ब्रिज में पढ़ाई की है। ढेर सारी किताबें लिखीं हैं। मेरे जैसे विद्वान दुनिया में कम ही हैं । अभी दुनिया को मेरी विद्वता की बहुत जरूरत है अत: मेरा बचना बहुत जरूरी है। इतना कहकर उन्होंने भी एक पैराशूट उठाया और कूद गए।

अब सिर्फ एक पैराशूट बचा था। बुजुर्ग सज्जन ने किशोर की ओर देखा और कहा - बेटा, मैं अपनी जिंदगी जी चुका हूं और दो-चार साल में वैसे भी मर जाने वाला हूं। तुम्हारे सामने अभी पूरी जिंदगी पड़ी है। तुम यह पैराशूट उठाओ और कूद जाओ ।

किशोर बोला - चिन्ता मत करो, हम दोनों ही बच जाएंगे। दुनिया के सबसे बड़े विद्वान व्यक्ति पैराशूट की जगह मेरा कपड़ों का बैग उठाकर कूद गए हैं ......

3-
एक महिला अपनी कंपनी की तरफ से दो सप्ताह के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए लंदन जा रही थी। प्रस्थान वाले दिन उसने अपने पति से पूछा - तुम्हारे लिए लंदन से क्या लाऊं ?
पति ने शरारत भरे अंदाज में कहा - एक अंग्रेज लड़की ले आना !
पत्नी ने कोई जवाब नहीं दिया और चुपचाप चली गई।
दो सप्ताह बाद जब पत्नी लौटकर आई तो पति उसे लेने एयरपोर्ट पहुंचा ।
पति ने पूछा - कैसी रही तुम्हारी यात्रा ?
पत्नी ने जवाब दिया - बहुत अच्छी ।
पति ने फिर शरारत के अंदाज में पूछा - तुम कहकर गईं थीं कि मेरे लिए कुछ लाओगी पर तुम्हारे साथ तो कुछ दिख नहीं रहा ?
पत्नी ने पेट पर हाथ फिराते हुए मुस्कुराकर जवाब दिया - ले आई हूं न!  यह अंग्रेज तो है, पर लड़की ही है, यह जानने के लिए कुछ महीने इंतजार करना पड़ेगा .....
4-
संता की नई-नई शादी हुई थी लेकिन फिर भी उसे शाम को घर जाने की कोई जल्दी नहीं रहती थी। वह देर तक ऑफिस में बैठा रहता।
एक दिन उसके बॉस ने उससे कारण पूछा तो संता ने जवाब दिया - बात यह है सर कि मेरी पत्नी भी नौकरी करती है और हम दोनों में से जो भी घर पहले पहुंचता है खाना उसे ही बनाना पड़ता है .....

5-
संता - मेरी दोनों पत्नियों के साथ ही मेरा बुरा अनुभव रहा है ।
बंता - वह कैसे ?
संता - पहली वाली मुझे छोड़कर चली गई और दूसरी वाली मुझे छोड़कर जाना नहीं चाहती .....

6-
एक फौजी अफसर को किसी लम्बी डयूटी पर विदेश भेजा गया। जब उसे वहां रहते काफी दिन हो गए तो एक दिन उसे एक पत्र मिला जिसमें लिखा था - ''चलते समय मैंने आपको जो फोटो दी थी, वह वापस कर दीजिए क्योंकि अब मैं एक बैंक मैनेजर से शादी करना चाहती हूं।''
फौजी अफसर ने दो दर्जन से भी अधिक फोटो उस लड़की को भेज दिए और लिखा - ''इसमें से अपनी फोटो निकालकर बाकी वापस भेज दीजिए।''

7-दि आप अपने विवाहित जीवन को सुखी देखना चाहते हैं तो आपके लिए सलाह है कि -

  • जब भी आप गलत हों - अपनी गलती चुपचाप मान लें ।
  • जब भी आप सही हों - तो कृपया चुप रहें ।
8-एक दुकान के बाहर लिखा था - इन्सानों की तरह बात करने वाला कुत्ता बेचना है, सम्पर्क करें। एक आदमी ने दुकानदार से कहा - खरीदने से पहले मैं उस कुत्ते को देखना चाहता हूं।
दुकानदार आदमी को कुत्ते के पास ले गया। आदमी ने कुत्ते से पूछा - क्यों भई, क्या कर रहे हो ?
कुत्ता बोला - कुछ खास नहीं । बस इसकी दुकान की रखवाली करता रहता हूं। वैसे पहले मैं अमरीकी सरकार के खुफिया विभाग में था। मैंने कई बड़े बड़े आतंकवादियों को पकड़वाया था। उसके बाद मैं ब्रिटेन के रक्षा विभाग में तैनात कर दिया गया। अब वहां से रिटायर होकर इधर आ गया हूं।
आदमी ने दुकानदार से पूछा - इतने गुणवान कुत्ते को आप बेचना क्यों चाहते हैं ?
दुकानदार ने जवाब दिया - अरे आप इसकी बातों का भरोसा मत कीजिए। कमीना एक नंबर का झूठा है .....

9-
गांव की एक लड़की ने अपनी मां की इच्छा के विपरीत उच्च शिक्षा के लिए शहर के कॉलेज में दाखिला लिया। चलते वक्त उसकी मां ने उसे चेतावनी दी - बेटी, अकेली रहने जा तो रही हो पर जरा संभल कर रहना। अगर तुम्हारे कमरे में किसी मर्द की छाया भी पड़ी तो मुझे मर गई ही समझना।
कुछ दिन बाद मां ने बेटी के हॉस्टल फोन लगाया तो जवाब मिला कि वह कमरे में नहीं है। कुछ देर बाद उसने फिर फोन लगाया पर बेटी तब भी कमरे पर नहीं थी। मां को बहुत चिंता हुई । पता नहीं कहां-कहां घूम रही है। आखिरकार रात को एक बजे बेटी से फोन पर बात हुई । मां ने डांटते हुए पूछा - कहां गई थी इतनी देर तक ? आखिर पड़ गई न किसी लड़के के चक्कर में .....?
बेटी ने जवाब दिया - तुम चिंता न करो मां ! मैंने उसे अपने कमरे में नहीं आने दिया। बल्कि मैं ही उसके कमरे पर गई थी ताकि उसकी मां मर जाए..... मेरी नहीं .........
10-
एक आदमी नाई की दुकान में हजामत बनवाने गया। उसने नाई से आग्रह किया कि हजामत एकदम चिकनी होनी चाहिए।
नाई ने उसे एक लकड़ी की छोटी सी गेंद दी और उसे गाल और मसूढ़ों के बीच में रखने को कहा। आदमी ने वैसा ही किया।
नाई ने हजामत बनाना शुरू किया। बीच में अचानक आदमी आदमी बोला - अगर कहीं मैं इस गेंद को निगल गया तो ?
- कोई बात नहीं। किसी किसी के साथ ऐसा हो जाता है। बस, कल सुबह इसे वापस जरूर कर जाइये जैसे और लोग कर जाते हैं ......
11-
एक सज्जन अपने मित्र से मिलने उसके गांव जा रहे थे। रास्ते में उनकी मोटरकार का पहिया एक कीचड़ से भरे गङ्ढे में फंस गया। उन्होंने पूरी कोशिश की पर पहिया निकालने में असफल रहे। कुछ देर बाद एक किसान अपने बैलों के साथ उस सड़क से गुजरा। सज्जन ने उसे देखकर मदद करने की प्रार्थना की। किसान ने इस काम के लिये उनसे पांच सौ रूपये की मांग की। मरता क्या न करता । सज्जन राजी हो गये।
कुछ देर की मेहनत के बाद किसान ने पहिये को गङ्ढे से बाहर निकाल दिया। रुपये गिनकर जेब में रखते हुये किसान बोला - ''आपको पता है आजकल सारा दिन मैं इसी काम में व्यस्त रहता हूं। आज ही ये दसवीं मोटरकार है जिसे मैंने इस गङ्ढे से निकाला है।''
''तो फिर तुम अपने खेत कब जोतते हो ? रात में ?'' - सज्जन ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा ।
''अरे नहीं,'' किसान ने पूरी गंभीरता से कहा - ''रात में तो मुझे इस गङ्ढे में मिट्टी और पानी डालना होता है!'

12-चीन की जेल में तीन कैदी, एक-दूसरे से जेल में आने की वजहें पूछ रहे थे। एक ने बताया 'मैं हर रोज काम पर पाँच मिनट देर से आता था, इसलिए वक्त की कद्र न करने के जुर्म में सजा हुई।
दूसरे ने बताया- 'मैं पाँच मिनट पहले काम पर पहुँचता था, इसलिए मुझे भी वक्त की बरबादी के आरोप में सजा दी गई।
तीसरे ने रुऑंसा होकर कहा- 'मैं, नसीब का मारा, हर रोज दफ्तर में ठीक समय पर हाजिर होता था। और मुझे अमेरिकन घडी रखने के संदेह में सजा हो गई।

0 Your Opinion:

Post a Comment